Connect with us

उत्तराखंड

*कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खुला, उत्साहित नजर आए सैलानी*

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन मंगलवार की सुबह पर्यटकों के लिए विधिवत खोल दिया गया। इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने गेट का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर जिप्सी में सवार पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया।

मानसून सीजन के चलते 30 जून को बंद हुआ यह जोन अब फिर से पर्यटकों के लिए खुल गया है। सुबह 6 बजे 30 जिप्सियों में सवार होकर पर्यटक जंगल सफारी के लिए निकले। इस मौके पर पूजा अर्चना की गई, जिसमें भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी भी शामिल हुए।

पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि सुबह की पाली में 30 जिप्सी के माध्यम से पर्यटक जंगल सफारी के लिए गए हैं और वे उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजरानी जोन की एडवांस बुकिंग एक माह तक के लिए पूरी हो चुकी है। इस दौरान पर्यटक जंगल की जैव विविधता और वन्यजीवों के दर्शन का आनंद उठाएंगे। बिजरानी जोन के रेंजर भानु प्रकाश हरबोला और अन्य वन कर्मी तथा पर्यटन कारोबारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड