Connect with us

Uncategorized

स्थितियां परिस्थियां कितनी ही विपरीप क्यों ना हो परंतु हमें अपनी मर्यादा नही छोड़नी चाहिए: अखिलेश सेमवाल

भवाली। नगर की आदर्श रामलीला में छठे दिन की रामलीला लक्ष्मी आरती के साथ शुरू हुई, रावण सूर्पनखा संवाद से सबरी मिलन तक रामलीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि दर्शन नेगी विशिष्ट अतिथि अखिलेश  सेमवाल ने दीप जलाकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर अखिलेश सेमवाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री के आदर्शो पर चलने के लिए कहा उन्होंने कहा की स्थितियां परिस्थियां कितनी ही विपरीप क्यों ना परंतु अपनी मर्यादा नही छोड़नी चाहिए ।रावण दरबार पंचवटी में राम लक्ष्मण सीता का संवाद, मामा मृग का प्रवेश, रावण का बाबा के रूप में प्रवेश, सीता हरण, रावण जटायु युद्ध, रावण द्वारा जटायु के पंख काटने का मंचन हुआ। इस दौरान अध्यक्ष बालम सिंह मेहरा, राजेंद्र प्रसाद कपिल, हरि शंकर काण्डपाल, संजय जोशी, गणेश पन्त आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized