Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल- कलश यात्रा के साथ शुरू होगा दुर्गा पूजा महोत्सव, घर बैठे भी हो सकेंगे मां दुर्गा के दर्शन*

नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 68 वां दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सेवा समिति हॉल में दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव काफी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा पहली बार  लाइव प्रसारण के माध्यम से शहर की जनता को घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन हो सकेंगे।

वही मंगलवार को सुबह कलश यात्रा षष्ठी पूजा, स्थापना, आमंत्रण, अधिवास एवं संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। बुधवार महा सप्तमी को सुबह पत्रिका लेइंग एवं सप्तमी पूजा ,पुष्पांजलि ,देवी भोग ,सुन्दरकाण्ड ,सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या आरती अर्धरात्रि पूजा। शुक्रवार महानवमी को महा नवमी पूजा समापन , पुष्पांजलि,हवन यज्ञ कन्या पूजन भण्डारा (चाट पार्क में) सांस्कृतिक कार्यक्रम,संध्या आरती । शनिवार विजयदशमी को महा दशमी पूजा समापन ,दर्पण विसर्जन एवं देवी वरण नैना देवी मंदिर से डोला नगर भ्रमण मूर्ति विसर्जन।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार स्टार नाइट तीन दिवसीय आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 9 अक्टूबर को लोक गायक राकेश खानवाल, 10 अक्टूबर को लोगगायिका माया उपाध्याय 11 को अक्टूबर लोक गायक इंदर आर्य और लोक गायिका खुशी जोशी रहेंगी।

इस दौरान अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ,दिनेश भट्ट, पीके शर्मा,चंदन कुमार दास, भास्कर बिष्ट ,सुरेन्द चौधरी ,डोली भट्टाचार्य, मनोज़ बिष्ट मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड