उत्तराखंड
*उत्तराखंड- विधायक की कार की छत पर चढ़ गया जाम में फंसा युवक, मचा हड़कंप*
उत्तराखंड के ऋषिकेश में गुरूवार को बखेड़ा खड़ा हो गया। नवरात्र के पहले दिन त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या सुबह से ही पूजा अर्चना और स्नान के लिए पहुंची, जिससे यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
भीड़ के बावजूद पुलिस ने चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई, जिसके कारण जाम की स्थिति और बढ़ गई। स्थिति इतनी खराब थी कि पैदल चलने वाले लोग भी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे।
करीब साढ़े आठ बजे, जाम से परेशान एक युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। उसने एक वाहन की छत पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया, जो पौड़ी जनपद के किसी विधायक का बताया जा रहा है। हालांकि, वाहन में सिर्फ चालक ही मौजूद था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को उतारकर चौकी ले गई।