Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- युवक ने पांच वर्षीय बच्ची से की छेड़छाड़, गिरफ्तार*

देवभूमि उत्तराखंड में शर्मशार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पांच वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दी गई। मामले में त्वरित करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सैलून में काम करने वाले आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज कर किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

एसएचओ बड़कोट दीपक कठैत ने बताया कि 30 वर्षीय शराफत पुत्र कय्यूम निवासी सहानपुर, बिजनौर, यहां एक सैलून में काम करता है। उसने नेपाली मूल की बच्ची से छेड़खानी की थी। इसकी जानकारी होने पर बच्ची के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर की।

गुरुवार को आरोपी को भाटिया बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। उधर, बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस अफसरों को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कार्रवाई और बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की। इधर, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड