Connect with us

उत्तराखंड

*बोलेरो वाहन खाई में गिरा, 13 लोगों का किया रेस्क्यू, एक लापता*

उत्तराखंड में बुधवार को हादसा हो गया। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के समीप एक बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे। इनमें से 13 को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अभी जारी है। सभी रेस्क्यू किए गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और बचाव टीम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए प्रयासरत हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड