Connect with us

इवेंट

*पुस्तक ‘हार्टस्ट्रिंग्स: कहानियां जो हमें एक साथ बांधती हैं’ का भव्य शुभारंभ*

देहरादून। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी (GEHU) के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा लिखी गई दूसरी पुस्तक ‘Heartstrings: Tales that Bind Us Together’ का भव्य शुभारंभ किया गया। यह पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिष्ठित प्रकाशन कंपनी पेपर2पब्लिश द्वारा प्रकाशित की गई है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पेपर2पब्लिश के संस्थापक श्री मनन वर्मा और संपादन विभाग के श्री राजकुमार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) संजय जसौला ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता को निखारने के लिए प्रेरित किया।

अंग्रेज़ी विभाग की प्रमुख, श्रीमती रूपिंदर कौर भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
यह पेपर2पब्लिश द्वारा ग्राफिक एरा के लिए प्रकाशित दूसरी पुस्तक है, और भविष्य में और भी प्रकाशन करने की योजना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट