Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में बुधवार को भी लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान*

हल्द्वानी में बुधवार को भी डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। कुसुमखेड़ा तिराहा से हनुमान मंदिर तक वृक्ष कटान व विद्युत लाइन कार्य के दौरान यातायात डायवर्ट रहेगा। जो  प्रातः 10:00 बजे से सायं 5 बजे तक प्रभावी रहेगा।

1- शहर हल्द्वानी  से कालाढूंगी की ओर जाने वाले समस्त वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल से कटघरिया होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

2- कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर रोड होते हुए कटघरिया से ऊंचा पुल होते हुए शहर की ओर आएंगे।

3- कमलुवागांजा रोड /आरटीओ रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन-

* हनुमान मंदिर तिराहा से ऊंचा पुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

* हनुमान मंदिर तिराहा से आरटीओ रोड से गैस गोदाम रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

4- शहर हल्द्वानी से आरटीओ रोड/कमलुवागांजा रोड को जाने वाले समस्त वाहन –

* सेंट्रल अस्पताल तिराहा से गैस गोदाम रोड से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

* कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचा पुल के पीछे वाले कट से हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

कुसुमखेड़ा तिराहा से हनुमान मंदिर तिराहा और हनुमान मंदिर तिराहा से कुसुमखेड़ा तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड