उत्तराखंड
*कोलकाता में महिला चिकित्सक से जघन्य अपराध पर नैनीताल के चिकित्सकों में रोष*
नैनीताल। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध बलात्कार एवं निर्मम हत्या के विरोध में पूरे देश में आक्रोश है। वही शनिवार को बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर से रैली निकाली जो मल्लीताल से होकर मॉल रोड, तल्लीताल गाँधी चौक से मल्लीताल पंत तक रही।
इस दौरान अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह रावत ने बताया यह एक निमर्म हत्या हुई जिससे पूरे देश के डॉक्टरों में रोष है,पीड़िता के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए ,अस्पतालो में सुरक्षा बढ़ाई जाएं,हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा है बेटी पढ़ती है लेकिन बचती नहीं है ऐसी घटनाए होगी तो कैसे बेटी बचेगी। कहा कोई भी अराजक तत्व अस्पताल परिसर में आए तो उसमें सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को चौराहे पर लटकाया जाएं। वहीं बताया कि 24 घंटे स्वस्थ्य सेवाएं बंद रहेगी। जिसमें शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक कार्य बहिष्कार किया गया है, अस्पताल में इमरजेंसी सेवा सुचारु रहेगी।
इस दौरान पीएमएस डॉ. तरुण टम्टा,डॉ. एमएमएस रावत,डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. मोनिका कांडपाल,डॉ.वीके मिश्रा, डॉ. द्रोपती गर्वयाल , डॉ. सुरेश सिसौदिया,डॉ. नरेंद्र सिंह रावत, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला,डॉ. दीपिका लोहनी, डॉ. आरुषि गुप्ता, डॉ. सुधांशु सिंह,डॉ. कोमल, डॉ. यति उप्रेती , डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. प्रशांत ओली,डॉ. ममता रावत,डॉ.तनुजा पाल, डॉ. सरस्वती खेतवाल, डॉ. नेहल रतन, डॉ. नेहा कांडपाल, डॉ. देवाशीष,डॉ. कौशिक,डॉ. ममता पांगती,दीपक,मेट्रन शशिकला पांडे,जानकी कनवाल,देवकी,उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्क सीनियर यूनियन अध्यक्ष कमला कुंजवाल, नीलम बिष्ट, ममता आर्य, हेमा आर्य, प्रभा बिष्ट, चंद्रा सती,दीप्ति धामी,दिनेश चंद्र पांडे, आईके जोशी, जितेश कुमार, जयंती रावत, हेमा रौतेला,विनीता नेगी, शिखा आर्य, पुष्पा वर्मा, रेनू, गीता, सुषमा बेलवाल, मीना, हेमा, श्यामा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।