Connect with us

इवेंट

*डीएसडब्ल्यू बोर्ड की बैठक में खेलो प्रतियोगिताओं को लेकर अहम निर्णय*

नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज डीएसडब्ल्यू बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमे सत्र 2024 ,25 हेतु खेलो प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने  हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।

बैठक में तय हुई की वार्षिक खेल कूद अक्टूबर में तथा इस वर्ष खेल दिवस मनाया जायेगा। बैठक में  डीएसबी के आल इंडिया यूनिवर्सिटीज में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया।  बैठक में एंटी ड्रग ,एंटी रैगिंग, होस्टल प्रवेश, तिरंगा यात्रा रैली पर भी चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत तथा संचालन डॉक्टर संतोष कुमार ने किया । बैठक में प्री आरसी जोशी ,प्रो ललित तिवारी ,प्रो ज्योति जोशी , प्रो आशीष तिवारी ,प्रो रमेश चंद्र ,प्री गीता तिवारी ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर रीना सिंह ,डॉक्टर हरिप्रिया पाठक ,डॉक्टर  रीना सिंह ,डॉक्टर हिमांशु लोहनी ,डॉक्टर शिवांगी चैनल ,डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर अशोक कुमार  आदि शामिल रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट