Connect with us

इवेंट

*शहीद सैनिक स्कूल की शिक्षिका डॉ रेनू को जीना जी अवार्ड, दी  बधाई*

नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में विद्यालय की शिक्षिका डॉ०रेनू बिष्ट को कर्मयोगी महापुरूष सोबन सिंह जीना जी दातव्य न्यास द्वारा जीना जी अवार्ड2024 से सम्मानित किया गया है।
उन्हें यह अवार्ड मिलने पर विद्यालय प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रबन्ध समिति कीसम्मानित सदस्या व डी०एस०बी० परिसर की निदेशक प्रो० नीता बोरा शर्मा ने उन्हें उक्तअवार्ड से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी और विद्यालय परिवार की ओर से उन्हेंअंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रो० नीता बोरा शर्मा ने डॉ० रेनू विष्ट द्वारा राष्ट्रीयसेवा योजना के माध्यम से विद्यालय की स्वच्छता, पर्यटक स्थलों से कूड़ा करकट हटाने मेंचलाये गये अभियान, निर्धन छात्रों को शिक्षण सामग्री मुहैय्या कराने, छात्राओं की व्यापकस्तर पर काउंसीलिंग के लिए दिये गये सहयोग की सराहना की।
उन्होंने इस अवसर परअपने सम्बोधन में प्रार्थना सभा में उपस्थित लगभग 1000 छात्रों से कहा कि वे नशे सेस्वयं को दूर रखें और नशा करने वालों से सचेत रहें। इस कार्यक्रम में विद्यालय केप्रबन्धक ज्योति प्रकाश, प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, उप-प्रधानावार्य प्रवीण सतीरा०ले०यो० प्रभारी मीनाक्षी बिष्ट, आलोक साह, उत्कर्ष बॉस, मुक्ता डॉ० नीलम, अवन्तिकादिव्या, मनोज, मनीष सागर, गीतिका आदि द्वारा डॉ० रेनू बिष्ट को बधाई दी गयी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट