Connect with us
DevbhoomiLive24

इवेंट

*मां शारदा रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में एक अगस्त तक मिलेगा प्रवेश*

नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति और शारदा संघ नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान मैं मां शारदा रैपिड शतरंज प्रतियोगिता स्वर्गीय म न बाजपाई की स्मृति में आयोजन दिनाक 4 अगस्त 2024को u 17 एज ग्रुप के अंदर होना है। प्रतियोगिता में अधिकतम 60प्लेयर खेल सकते है ।

प्रतियोगिता में 1अगस्त तक प्रवेश तिथी रखी गई है। u 9,u11,.u13,u15,u1 7ओर गर्ल्स मैं पांच पांच ट्राफी रखी गई है। टूर्नामेंट मैं चीफ आर्बिटर नीरज साह और आर्बिटर दिव्यांशु तिवारी हैं। टूर्नामेंट डायरेक्टर  घनस्याम लाल साह, देवेन्द्र बिष्ट है। यह जानकारी आयोजक सचिव ईश्वर दत्त तिवारी ने बताई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट