Connect with us

इवेंट

*कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को मिला सम्मान, प्रतियोगिता में ये रहे अव्वल*

नैनीताल। केंद्रीय संचार ब्यूरो की तरफ से आयोजित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का समापन हो गया। सीआरएसटी इंटर कॉलेज में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया।

कारगिल शहीद मोहन चंद्र के भतीजे, मनीष जोशी, शहीद मोहन सिंह की पत्नी उमा देवी, शहीद राम प्रसाद ध्यानी की पत्नी जयंती देवी, शहीद राम प्रसाद के बेटे अंकित को विभाग की तरफ से स्मृति चिह्न और शॉल भेंट किया गया। शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए कारगिल युद्ध लड़ चुके 4 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित कर्नल सुरेश कुमार जोशी विशेष तौर पर आमंत्रित किये गए थे।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर दीवान सिंह रावत ने कहा कि शहीदों के सम्मान में जितना किया जाय वो कम है। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए कहा कि इससे हमारी युवा पीढ़ी देशभक्ति के लिए प्रेरित होगी।

कार्यक्रम में कर्नल जोशी की पत्नी रमा जोशी, कुर्माचल बैंक के पूर्व चेयरमैन आलोक साह, सामाजसेवी गीता साह, प्रधानाचार्य CRST रमा जोशी, प्रधानाचार्य निशांत तारा बोरा, पूर्व सैनिक विजय कश्यप सहित शहर के अलग अलग विद्यालयों के प्रधानाचार्य और अध्यापक शामिल हुए।

अंतरविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता जूनियर में आशीष मेहरा प्रथम, लोकेश द्वितीय, चेतना तृतीय रहे. सीनियर वर्ग में अर्पित पांडे प्रथम, सरफ़राज़ द्वितीय, काव्या जोशी तृतीय रहे। निबंध जूनियर में हर्षित अधिकारी प्रथम, वरुण नैनवाल द्वितीय, ख़ुशी आर्या तृतीय रहे। वहीं सीनियर वर्ग में कृतिका बिष्ट प्रथम, अंजलि फरत्याल द्वितीय, संदीप कुमार आर्या तृतीय रहे l कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट