Connect with us

इवेंट

*लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने मेहरागांव में किया वृहद वृक्षारोपण*

नैनीताल। हरेला महोत्सव के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने मेहरागांव में वृहद वृक्षारोपण किया।

क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल एवम सचिव दीपा पांडे सहित वृक्षारोपण कार्यक्रम की संयोजक प्रगति जैन एवम सह संयोजक नीलम गुप्ता के नेतृत्व में फलदार वृक्षों में पूलम, नाशपाती, माल्टा, नींबू सहित शमी, पीपल आदि पचास पेड़ लगाए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब की वरिष्ठ सदस्य गीता साह, रानी साह, जीवन्ती भट्ट, अमिता शाह, मीनू बुधलाकोटी, विनीता पांडे, सीमा सेठ, रमा भट्ट, आभा साह, रमा तिवारी, कविता त्रिपाठी, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रेखा जोशी, कंचन जोशी, तन्नू सिंह, सोनू साह, आदि द्वारा योगदान दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेवी सन्तोष साह, राजकुमार गुप्ता, स्काउट प्रभारी डा हिमांशु पाण्डे आदि द्वारा योगदान दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट