Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी के देवखड़ी नाले में बहे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा पता*

हल्द्वानी में गुरूवार की रात उफनाए देवखड़ी नाले के बहाव में बाइक समेत बहे युवक का शनिवार को भी कुछ पता नहीं चल पाया। उसकी तलाश में पूरे दिन एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, नगर निगम और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम जुटी रही।

बता दें कि मूल रूप से सुभाषनगर चौपुला ओवरब्रिज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी आकाश सिंह (40 वर्ष) नैनीताल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करता था और दमुवाढूंगा में पत्नी, तीन बेटियों और बहन के साथ रहते था।

11 जुलाई को देर रात नाले के तेज बहाव में बाइक सवार आकाश बह गया था। जिसकी तलाश की जा रही है, हालांकि पुलिस को उसकी बाइक नाले के पास से ही बरामद हो गयी है, लेकिन अब तक आकाश का कोई पता नही चला है।

शुक्रवार पूरे दिन तलाश के बाद शनिवार को भी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें आकाश की तलाश करती रहीं।  इस दौरान आकाश का परिवार भी खोजी टीम के साथ रहा। संभावना जताई गई कि टेढ़ी पुलिया से गुजरी नहर में आकाश हो सकता है, जिसके बाद टीम ने सुबह सात बजे से ही यहां तलाश शुरू की। लेकिन पूरे दिन तलाश के बाद भी आकाश का सुराग नहीं लगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड