Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में गुलदार ने बच्चे को बनाया निवाला, लोगों में दहशत*

हल्द्वानी। उत्तराखंड में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। यहां निर्मला कांवेंट स्कूल के पास रेलवे पटरी के पास से गुलदार सात साल के बच्चे को उठा ले गया। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई। बच्चे का शव गुरूवार की सुबह बरामद हुआ। घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है।

यह घटना नैनीताल रोड में निर्मला कान्वेंट स्कूल के पास की बताई जा रही है। वन प्रभाग में तेंदुए ने  रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए है। फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी और आसपास गस्त की जाएगी। इधर इस घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड