Connect with us

उत्तराखंड

*दर्दनाक हादसा- पिकप के नीचे दबने से मां-बेटे की मौत*

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में दर्दनाक हादसा हुआ है। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में पिकप वाहन की चपेट में आने से मां-बेटक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम दन्या के बलसूना निवासी गीता पत्नी आन सिंह अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपनी बड़ी बहन दुर्गानगर निवासी कविता के साथ अपने मायके गौलीमहर जा रही थी। बताया जाता है कि तीनों एक पिकअप (यूके 01सीए/1276) में सवार हुए। लमगड़ा-गौलीमहर सड़क पर तीखी ढलान में गीता और उसका बेटा अचानक दरवाजे से बाहर छिटक कर पिकअप के पिछले टायर के नीचे दब गए।

इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मासूम को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम है। थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी ने कहा कि वाहन का दरवाजा कैसे खुला इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड