Connect with us

इवेंट

*लेक‌सिटी वेलफेयर क्लब की पहल पर लगा शिविर, दर्जनों ने किया रक्तदान*

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की पहल पर बी डी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान करने वालों में शिविर संयोजक जीवंती भट्ट एवम उनकी पुत्री शिवांगी भट्ट, क्लब की वरिष्ठ सदस्य कविता गंगोला, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के ध्रुव कुमार सहित क्लब के सदस्यों की प्रेरणा से रिद्धि ढौंडियाल, गंगा प्रसाद, प्रमोद कुमार, अभिषेक, दीक्षा, वैभव अग्रवाल, विनोद वर्मा, सूरज नेगी, शिवम् बजाज, आदि ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में हेमा भट्ट, रानी साह, मीनू बुधलाकोटी, अमिता साह, सीमा सेठ, गीता साह, कविता गंगोला, क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सचिव दीपा पाण्डे, डा पल्लवी गहतोड़ी, कविता त्रिपाठी, विनीता पाण्डे, रमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, तुसी साह, कंचन जोशी, तन्नू सिंह, लीला राज, दया कुंवर, कविता विरमानी, विनीता रावत, प्रगति जैन सहित रैडक्रास क्लब के सदस्य सरस्वती खेतवाल एवं डा हिमांशु पाण्डे, मुकेश जोशी ‘मन्टू’, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष साह,  विक्रम रावत, शिक्षिका मुक्ता, मीनाक्षी बिष्ट द्वारा योगदान दिया गया। इस अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के इन्टरैक्ट क्लब के अंजली , विनय, शिवानी, ज्योति, जीवन, मनोज, हिमानी आदि विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर सभी का उत्साह वर्धन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट