Connect with us

उत्तराखंड

*जिला बार चुनाव में अध्यक्ष पद त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला*

जिला बार चुनाव में नामांकन प्रक्रिया जारी

नैनीताल। जिला बार चुनाव में पहले दिन अलग अलग पदों पर कुल उन्नीस नामांकन पत्र खरीदे गए। यहां अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष पद दो, सचिव पद पर दो, उपसचिव पद पर दो सहित कार्यकारणी सदस्य पद पर सात नामांकन पत्र खरीदे गए।

मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह व उप-चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद पर ओंकार गोस्वामी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल सचिव पद पर पंकज कुमार व संजय सुयाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य पद पर प्रीति साह व महिला कार्यकारणी सदस्य पद स्वाति परिहार ने नामांकन किया वही अध्यक्ष पद को लेकर खासा गहमा गहमी रही।

यहां पूर्व में बार अध्यक्ष रहे हरिशंकर कंसल ओंकार गोस्वामी सहित निर्वितमान अध्यक्ष ने नामांकन पत्र खरीदा है। जिससे अध्यक्ष पद पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। हालांकि शुक्रवार को नामांकन व नाम वापसी के बाद ही चुनावी स्थिति साफ होगी। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जिला बार चुनाव में नई कार्यकारणी के लिए कुल 275 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली, राजेन्द्र सिंह बोरा, अनिल कुमार व गौरव भट्ट मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड