उत्तराखंड
*उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश और बर्फबारी से ठंड में बढ़ोतरी*
उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मैदानों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर बर्फबारी ने मौसम को और सर्द बना दिया है। शनिवार सुबह से ही हल्द्वानी और देहरादून में बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है।
वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है, जिससे चमोली, मुनस्यारी, औली और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछ गई है। चमोली जिले में रातभर बारिश का सिलसिला जारी रहा, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम में करीब तीन फीट और हेमकुंड साहिब में चार फीट तक बर्फ जम गई है। पर्यटक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, जबकि सड़कें बर्फबारी के कारण बाधित हो गई हैं।
औली में कटर मशीन से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है, क्योंकि वहां पर्यटकों के वाहन बर्फ में फंस गए हैं। बदरीनाथ और चमोली के अन्य हाईवे बर्फबारी के कारण यातायात के लिए बंद हो गए हैं। इसके साथ ही, ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं।
पिथौरागढ़ जिले में भी बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है। मुनस्यारी में पर्यटकों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया, जबकि निचले इलाकों में बारिश से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। होटल और होम स्टे संचालक भी बर्फबारी के कारण खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है।