उत्तराखंड
*इस इलाके में हादसा- कार पेड़ से टकराने से युवक की मौत*
हल्द्वानी-बाजपुर मार्ग में शुक्रवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित कार गड़प्पू जंगल में पेड़ से जा टकराई। जिससे कार सवार युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपुर के गांव रंपुरा शाकर निवासी सुहैल अहमद उर्फ छोटू शुक्रवार देर रात हल्द्वानी से कार से अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक से उनकी कार गड़प्पू जंगल में पेड़ से टकरा गई।
हादसे में सुहैल अहमद उर्फ छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एंबुलेंस से सुहैल अहमद को बाजपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।