Connect with us

उत्तराखंड

*आदि कैलाश यात्रा के सातवें दल का पिथौरागढ़ में जोरदार स्वागत*

पिथौरागढ़। पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा सातवें दल के पहुंचने पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया।

यात्रियों ने  प्रातः शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया।यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए। यात्रियों को हिमालय क्षेत्र में गंदगी न करने व पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा कर वापस धारचूला लाकर निस्तारण करने हेतु भी शपथ दिलाई गई।

यात्रियों ने कहा कि व हिमालय में कूड़ा भी साफ करेंगे और वापसी पर अपने घर पर  पौधारोपण भी करेंगे। यात्रा दल नाश्ता करने के उपरांत धारचूला को रवाना हो गया। इधर दिनेश गुरु रानी ने बताया कि आदि कैलाश यात्रा छठे दल के यात्रियों ने नाभीढांग जौलिगकौग गुंजी व कालापानी में  पौधारोपण किया। यात्रा दल में 15 महिलाएं और  14 पुरुष शामिल रहे। यात्रा दल में कोऑर्डिनेटर में महिला गाइड गंगोत्री बिष्ट शामिल रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड