Connect with us

उत्तराखंड

*बाइकों पर हाथ साफ करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस*

हल्द्वानी। नगर से बाइकों पर हाथ साफ करने वाले तीन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनके कब्जे से दो बाइकें बरामद की गई हैं।

जानकारी देते हुए सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि 12 मई को राजेंद्र नगर निवासी अरविन्द कुमार पुत्र मदन लाल ने पुलिस में बाइक होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, क्षेत्र के ही मनोज नाथ पुत्र जगदीश नाथ ने 14 मई को बाइक गुम होने की शिकायत की थी। जिसके बाइक चोरों को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें पुलिस को अहम सुराग मिल गए। जिसके बाद पुलिस ने बरेली के इज्जत नगर से तीन बाइक चोरों को दो मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना ओम अपने साथियों के साथ मिलकर हल्द्वानी क्षेत्र से मोटर साईकिल चुरा ले जाते हैं। जबकि गिरोह का गौरव नामक सदस्य चुराई गई मोटर साईकिल को काट देता है और कटे हुए पार्ट्स को अलग-अलग जगहों पर बेच देते हैं। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने एक बाइक काट कर बेच दी थी। गिरोह का सरगना ओम फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

पकड़े गए वाहन चोरों में अभिषेक ठाकुर पुत्र जसवंत सिंह चौहान निवासी इज्जतनगर भाष्कर हास्पिटल के सामने मठ लक्ष्मीनगर बरेली, गौरव पुत्र नन्हे लाल निवासी भोजीपुरा पीपल साना चौधरी थाना भोजीपुरा और ईशान गौतम पुत्र सतीश कुमार गौतम निवासी टल्लू फार्म गली डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के पास यमनोत्री इन्क्लेव गली नंबर 1 थाना जोगीवाला देहरादून हाल पता पीपी सिंह सुरेश शर्मा नगर हाउस नंबर 4 इज्जतनगर बरेली शामिल हैं। पुलिस टीम में राजपुरा चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव विजय पाल, कां.सुरेश देवडी, जगत सिंह, इसरार नवी शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड