Connect with us

इवेंट

*मदर्स डे पर डांस और रैंप वॉक, अंशुल, राधा और हंसी रहे अव्वल*

भीमताल। गुरूदेव फाउंडेशन की संचालिका हर्षिता शर्मा और चेयरमैन एकता बलूटिया ने मदर्स डे के अवसर पर मल्लिका अर्जुन स्कूल में में डांस तथा रैम्प वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा जोशी और विशिष्ट अतिथि जानकी तिवारी, गंगा तिवारी और रेखा गुणवान ने किया। जबकि  निर्णायक मंडल में मान्य श्रोत्रिय तथा गुरुदेव फाउंडेशन कि संचालिका हर्षिता शर्मा स्वयं रहीं।

कार्यक्रम में सुपर माँ का खिताब अंशुल को मिला। जबकि डांस में राधा और रैम्प वॉक में हंसी भगत प्रथम स्थान पर रही। इस दौरान शिक्षिका पूर्णिमा पोखरिया, समन्वयक ममता ब्रजवासी, शेखर कृतिका जोशी, नेहा नगरकोटी, दीक्षा बोहरा , रामा नेगी,  ललिता पाठक  आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट