Connect with us

इवेंट

*धूमधाम से मनाया जाएगा लेक सिटी क्लब का वार्षिक उत्सव*

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की कार्यकारिणी की बैठक क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंढीयाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि 28 अप्रैल को क्लब का 15वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से बनाया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता के लिए ज्योति ढोंढीयाल को संयोजक, दीपा पांडे हेमा भट्ट मधुमिता को सह संयोजक मनोनीत किया गया। अध्यक्ष ज्योति ढोंढीयाल ने बताया की लेक सिटी वेलफेयर क्लब पिछले 15 सालों से सामाजिक धार्मिक रचनात्मक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहा है।

क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कि क्लब द्वारा इस बार स्वास्थ्य शिविर, मदर्स डे, माता की चौकी, हरेला महोत्सव, इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता, डांडिया महोत्सव, व्यंजन प्रतियोगिता, फैंसी शो, तिरंगा यात्रा, तीज महोत्सव, मेहंदी प्रतियोगिता, वृक्षारोपण आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी संयोजकों की घोषणा कर दी गई है।

साथ ही इस बार क्लब द्वारा निर्धन वर्ग के लोगों को कंबल भी वितरित किए जाएंगे। बैठक में संस्थापिका अध्यक्ष हेमा भट्ट, कोऑर्डिनेटर रानी शाह सहित उपाध्यक्ष अमिता शाह, सीमा सेठ, तनु सिंह, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, सरिता त्रिपाठी आदि सदस्य उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट