Connect with us

इवेंट

*मां पाषाण देवी को मायका मानकर बहनों को दी गई भिटौली*

नैनीताल। जीवन वर्षा कला संगम समिति मेहरा गांव द्वारा सोमवार को भिटौली पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें माँ पाषाण देवी को मायका मानकर समिति द्वारा 56 बहनों को भिटौली दी गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नैनीताल सरिता आर्या व विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, गीता साह, विनीता पांडे, रानी साह, उमा पढ़ालनी, डॉ पल्लवी, भगवती सुयाल , प्रेमा अधिकारी, अमिता साह रहे। विशेष सहयोगी के रूप मे उमा आर्या , हंसा रावत , माया पंत , कंचन जोशी , ज्योति भट्ट रहे l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट