Connect with us

उत्तराखंड

*अनियंत्रित कार की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत*

हल्द्वानी। तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई। महिला दुकान से दूध लेकर घर की ओर लौट रही थी तभी यह हादसा हो गया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शीशमहल रेलवे फाटक निवासी साहब सिंह की बेटी ज्योति रात करीब साढ़े आठ बजे दूध लेकर घर की ओर लौट रही थी। जब वह रेलवे फाटक के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार कार ने ज्योति को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि ज्योति का विवाह 6 वर्ष पूर्व बदायूं जिले के उझानी में हुआ था। इन दिनों ज्योति अपने मायके आई हुई थी। वही पुलिस दुर्घटना के आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के ‌बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड