Connect with us

उत्तराखंड

*काम कर रहा श्रमिक तीसरी मंजिल से गिरा, हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप*

हल्द्वानी। काम करने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने से श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में परिजनों ने कथित तौर पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से पश्चिमी बिहार का रहने वाला रंजीत पुत्र हीरा लाल मुखिया अपने परिवार के साथ कुसुमखेड़ा में किराए में रहता था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जाता है कि वह पिछले दो सप्ताह से हरेंद्र यादव के यहां काम कर रहा था।

इस बीच गुरूवार को वह तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था कि तभी अचानक जमीन पर आ गिरा। यह देख आस-पास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल हो चुके श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर मृतक के परिजन भी आ पहुंचे। उन्होंने कथित तौर पर रंजीत की हत्या का आरोप लगाया है। इधर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड