Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*कार्रवाई- शिक्षकों से घूस वसूली करने वाले प्रशासनिक अधिकारी को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित*

देहरादून। रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी अधिकारी पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। अपर निदेशक- बेसिक एसपी खाली ने इसके आदेश किए।

शिक्षकों से घूस वसूली के आरोपी पौड़ी के प्रशासनिक अधिकारी चंद्र प्रकाश वर्तमान में पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक में उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात है। उसे एडी-बेसिक के पौड़ी कार्यालय से अटैच किया गया है। कुछ समय पहले कुछ शिक्षक और कार्मिकों ने चंद्रप्रकाश की शिकायत की थी।

आरोप था कि वह शिक्षकों के सीसीएल, जीपीएफ के एडवांस और मेडिकल बिलों पर कार्यवाही के लिए सुविधा शुल्क के लिए दबाव बना रहा है। कुछ शिक्षकों से पैसे वसूले भी गए हैं। इन शिकायतों पर शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच में एक मेडिकल प्रतिपूर्ति के मामले में 40 हजार रुपये की घूस लेने की पुष्टि भी हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड