Connect with us

उत्तराखंड

*चोरों ने ट्रेन सवार महिला के बैग से उड़ाई एक लाख की नगदी, तहरीर*

हल्द्वानी। ट्रेनों में चोर उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर आए दिन यात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं। इस बार चोरों ने  एक महिला के बैग में रखी एक लाख रूपए की नगदी चोरों ने गायब कर दी। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आदर्श नगर मुरादाबाद निवासी ममता रानी पत्नी सोनू ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह 15 अक्टूबर को मुरादाबाद से गूलरभेज जाने के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई थी। पीपलसाना के पास कुछ लोग उसकी सीट के बगल में आकर बैठ गए और उन्होंने उसका बैग उठाकर ऊपर वाली बर्थ में रख दिया। काशीपुर में वे लोग उतर गए। जब उसे बैग चैक किया तो उसमें रखी एक लाख रूपए की नगदी गायब थी। महिला ने नगदी वापास दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड