Connect with us

उत्तराखंड

*देर रात एसपीसिटी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, अधीनस्थों के कसे पेंच*

हल्द्वानी। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने देर रात हल्द्वानी शहर के थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अलग–अलग ड्यूटी प्वाइंट तथा गस्त पर तैनात अधिकारी/कर्मियों को चेक कर वार्ता की गई। साथ ही तिकोनिया तिराहे पर फ़ोर्स को ब्रीफ़ भी किया।

इस दौरान एसपीसिटी ने निर्देशित किया कि सभी को नव वर्ष की पूर्व संध्या के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अवश्यकता है। साथ ही अराजक तथा हुडदंगियों पर पैनी नजर रखें। आवश्यक हो तो कठोर वैधानिक कार्यवाही भी करें।  सभी को अपने–अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त करने तथा लगातार मूवमेंट में रहने के निर्देश दिए।

फोर्स को हिदायत दी गई की चोरी, गृह भेदन इत्यादि की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। सभी अधीनस्थों को सर्दी के चलते ऐतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड