Connect with us

उत्तराखंड

*दुकान में लगी भीषण आग, युवक की जलने से हुई मौत*

हल्द्वानी। देर रात नगर में भीषण अग्निकांड हो गया। दुकान में लगी आग में युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में हजारों रूपए के नुकसान की आशंका है।

मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पुत्र खीम सिंह हिम्मतपुर मल्ला में दो दुकानें किराए पर ली हुई है। एक दुकान में वह अपने परिवार में रहता है। जबकि दूसरी दुकान में वह चाय पानी का कारोबार करता है। उसी दुकान में बिजनौर का ही रहने वाला गौरव नामक युवक भी काम करता है।

बताया जा रहा है कि बीती देर दुकान में आग लग गई, जिससे गौरव गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया और गंभीर रूप से झुलसे गौरव को एसटीएच पहुंचाया जहां गौरव का डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दुकान में रखा सिलेंडर भी फट गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड