Connect with us

उत्तराखंड

*बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओः रोटरी क्लब नैनीताल ने बालिकाओं को प्रदान किया वजीफा*

नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल ने बोट हाउस क्लब में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 23 बालिकाओं को उनके पढ़ाई का कक्षा 6 से कक्षा 12 तक का पूर्ण वजीफा प्रदान  किया गया।

इन 23 बालिकाओं में से 9 बालिकाएं मोहन लाल सह बालिका विद्या मंदिर से, 4 बालिकाएं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय से , 4 राजकीय पॉलीटेक्निक से, 5 बालिकाएं  राष्ट्रीय शहीद ⁵समारक विद्यालय से और 1 डी एस बी कॉलेज से हैं।सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल ने ये जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , मंडल 3110 के पूर्व मंडल अध्यक्ष ए के एस रोटेरियन पवन अग्रवाल सह पत्नी प्राची अग्रवाल  ने मुख्य अतिहि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब नैनीताल , रोटरी क्लब हल्द्वानी और रोटरी क्लब रुद्रपुर के सदस्य  भी उपस्थित रहे।

साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक और प्रधानाचार्य एवम अध्यापक , अध्यापिकाएं और वजीफा पाने वाली सभी बालिकाएं उपस्थित रहीं। रोटरी क्लब, नैनीताल के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के बारे में विस्तार से बताया। विक्रम स्याल ने सफल मंच संचालन किया। मनोज लांबा ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान के शर्मा, से पी एस सूरी, हारून खान  पम्मी , जितेंद्र शाह , हरीश नयाल , चेतन  आहूजा , कैप्टेन विजय चंदर नेगी, साबी नेगी,आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर 3 नए सदस्यों ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की। सभी 23 छात्राओं को वजीफा प्रमाण पत्र दिए गए ।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड