Connect with us

उत्तराखंड

*रेल पटरी क्रॉस कर रहे हाथी की ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से हुई मौत, बच्चा गंभीर घायल*

हल्द्वानी। लालकुआं के टांडा रेंज में ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से नर हाथी की मौत हो गई। जबकि हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल है। हाथी की मौत की सूचना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।  मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। घायल हाथी के बच्चे का उपचार किया जा रहा है।

घटना गुरूवार तड़के 3 बजे की बताई जा रही है। लालकुआं बरेली रेलवे ट्रैक पर श्मशान घाट के पास हाथियों का झुंड पटरी पार कर रहा था, इसी दौरान एक नर हाथी और बच्चा इंजन की चपेट में आ गया जिसे नर हाथी की मौत हो गई जबकि हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

हाथी के बच्चे का उपचार किया जा रहा है जबकि हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि पिछले हफ्ते भी एक हाथी की मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। टांडा रेंज में हाथियों की लगातार हो रही मौत से वन विभाग और रेल महकमे की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड