Connect with us

उत्तराखंड

*रेल यात्री दें ध्यान- स्टेशन उन्नयन कार्य से कई ट्रेनों का आवागमन रहेगा प्रभावित, करें क्लिक*

रामनगर। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के रामनगर स्टेशन पर उन्नयन कार्य हेतु प्लेटफार्म नम्बर-1 का ब्लाक दिये जाने के कारण 12 दिसम्बर से 25 जनवरी तक गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा:-

शार्ट टर्मिनेशन-

– बांद्रा टर्मिनस से 14, 21, 28 दिसम्बर, 2023 तथा 04, 11 एवं 18 जनवरी,2024 को चलने वाली 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।

– मुरादाबाद से 12 दिसम्बर,2023 से 25 जनवरी,2024 तक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलने वाली 05367 मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित विशेष गाड़ी रामनगर के स्थान पर काशीपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन-

– रामनगर से 18, 25 दिसम्बर,2023 तथा 01, 08, 15 एवं 22 जनवरी,2024 को चलने वाली 12527 रामनगर-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर से चलाई जायेगी ।

– रामनगर से 15, 22, 29 दिसम्बर,2023 तथा 05, 12 एवं 19 जनवरी,2024 को चलने वाली 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर से चलाई जायेगी । इस अवधि में यह गाड़ी  रामनगर से काशीपुर के मध्य निरस्त रहेगी ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड