Connect with us

उत्तराखंड

*तेज रफ्तार स्कूटी और बाइक आपस में टकराई, एक युवक की हुई मौत*

हल्द्वानी। शहर के रामपुर रोड इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां स्कूटी और बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह अमरदीप होटल के पास रामपुर की ओर से आ रही बाइक की स्कूटी से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने कैलाश नगरकोटी को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि स्कूटी और बाइक सवार काफी तेज गति से आ रहे थे जिस कारण से यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार बताई जा रही है कि स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड