Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस के हाथ सफलता- दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*

सितारगंज। यहां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 11 जिंदा कछुए बरामद किए गए हैं। तस्करों को वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार शक्तिफार्म चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी, कांस्टेबल भारत भूषण एवं देवेंद्र कन्याल अपने निजी वाहन से क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक कुशमोठ तिराहे के पास नए एसबीआई से पहले गली किनारे बनी खंडहरनुमा झोपड़ी के अंदर कछुए का आपस में बंटवारा कर रहे हैं और उन कछुओं को बेचने जाने वाले हैं।

जिस पर चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर सुरेंद्रनगर निवासी गणेश गंगवार पुत्र स्व. गोपाल गंगवार और देवनगर निवासी राहुल विश्वास उर्फ सपन पुत्र स्व. वासुदेव विश्वास को दुर्लभ प्रजाति के प्रतिबंधित 11 जिंदा कछुए के साथ धर दबोचा। पुलिस ने दोनों ही आरोपी के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड