Connect with us

उत्तराखंड

*महिला ने जेठ पर लगाए यह गंभीर आरोप, पुलिस को सौंपी तहरीर*

रूद्रपुर। एक महिला अपने ससुरालियों के अत्याचार से ‌आजिज है। पीड़िता के पति की चार माह पहले मौत हो चुकी है। आरोप है कि इसके बाद से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप यह भी है कि जेठ उस पर बुरी नजर रखता है। पीड़िता ने तहरीर सौंप पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला कोतवाली पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र दिया। महिला का कहना है कि उसके पति की चार माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है। उसकी दो बेटियां हैं। सास, ससुर, जेठ, जेठानी व ननद आये दिन उस पर अत्याचार करते हैं और घर से निकालने की धमकी देते हैं।

महिला का आरोप है कि उसका जेठ उस पर गलत नियत रखता है और जबरन कमरे में आ जाता है। विरोध करने पर घर से निकल जाने को कहता है और उस पर झूठे आरोप लगाता है। महिला का कहना है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार पाल रही है। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि महिला के मामले की जांच महिला दरोगा कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड