Connect with us

उत्तराखंड

*बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर सर्राफ की गोली मारकर की निर्मम हत्या*

नानकमत्ता। यहां बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर सर्राफ को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सर्राफ की अस्पताल में मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश बाइक से फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

जानकारी के अनुसार नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी की  देवरी गांव की शिवा मार्केट में आराधना ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार शाम वह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में थे। तभी अचानक दो नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और दुकान में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी। रमेश की गर्दन पर दो गोली लगीं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारियों में अफरातफरी मच गई।

इसी बीच दोनों नकाबपोश युवक बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकान में पहुंचकर सीसीटीवी खंगाले। व्यापारियों ने घायल रमेश को खटीमा नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के भोजीपुरा अस्पताल लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी वीर सिंह ने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड