Connect with us

उत्तराखंड

*तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में कोहराम*

रुद्रपुर। अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर क्षेत्र ग्राम प्रीतम नगर आनंद खेड़ा निवासी 30 वर्षीय असीम मंडल पुत्र हर नारायण मंडल शनिवार की रात को बाइक से ससुराल जा रहा था। गदरपुर मटकोटा रोड पर ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सूचना पर पुलिस पहुंची।

परिवार के लोग भी पहुंच गए। असीम को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के एक तीन वर्षीय का बच्चा है। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि परिवार की ओर से तहरीर नहीं दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड