Connect with us

उत्तराखंड

*बढ़ते नशे के खिलाफ अखिल भारतीय महिला परिषद ने सौंपा ज्ञापन, मिला यह आश्वासन*

नैनीताल। अखिल भारतीय महिला परिषद के शिष्टमंडल ने शहर में बढ़ते नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।

इस दौरान परिषद से जुड़ी महिलाओं का कहना था कि शहर में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे युवा और छात्र वर्ग नशे के दल-दल में फंस रहा है। इस पर मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने संस्था की महिलाओं को आश्वासन दिया कि शहर के विभिन्न स्थलों में मोहल्ला सभाएं की जाएं। इस कार्य में शासन-प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। इस दौरान सचिव सावित्री सनवाल, गजाला कमाल, तारा राणा, नंदिनी पंत, दया बिष्ट आदि मौजूद रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड