Connect with us

उत्तराखंड

*यहां एसएसपी ने किए कई निरीक्षकों और थानाध्यक्षों के ट्रांसफर*

रुद्रपुर। कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आधी रात को कई प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों के ट्रांसफर कर दिये।

आईटीआई थानाध्यक्ष निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को जसपुर का नया कोतवाल बनाया गया है। वहीं जसपुर कोतवाल प्रकाश दानू को खटीमा का कोतवाल बनाया गया है। खटीमा के कोतवाल नरेश चौहान को बाजपुर का नया कोतवाल बनाया गया है जबकि बाजपुर के कोतवाल प्रवीण कोश्यारी को आईटीआई थाने का प्रभारी बनाया गया है। ट्रांजिट कैंप से प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा को किच्छा का कोतवाल बनाया गया है जबकि किच्छा के कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है।

एसएसपी के पीआरओ भारत सिंह को एसओजी ऊधम सिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है। एसओजी प्रभारी विजेंद्र शाह को प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप बनाया गया है। गदरपुर थानाध्यक्ष एसआई राजेश पांडेय एएनटीएफ प्रभारी बनाया गया है। काशीपुर एसओजी प्रभारी भुवन जोशी को थानाध्यक्ष गदरपुर बनाया गया है। एसआई जसवीर चौहान को प्रभारी एएनटीएफ से एसएसपी का वाचक बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड