Connect with us

उत्तराखंड

*सुरक्षा के दृष्टिगत एसपीसिटी ने परखी अग्निशमन की व्यवस्थाएं, फायर हाईड्रैन्ट को लेकर दिए यह निर्देश*

हल्द्वानी। एसपीसिटी हरबन्स सिंह ने आगामी धनतेरस व दीपावली पर्व के दौरान अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर में लगे 15 फायर हाईड्रेन्ट का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान  मण्डी परिसर हल्द्वानी में 05, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बनभूलपुरा 01 धोबीघाट इण्टर कॉलेज के सामने 01, सिन्धी चौराहा होलिका दहन स्थल के पास 01, जगदम्बा नगर पम्प हाउस के पास 01, ताज चौराहा जैन मन्दिर के पास 01, टनकपुर रोड राजपुरा पम्प हाउस के पास 01, वन विभाग गैस्ट हाउस (बरसाती नहर)के पास 01, गैस गोदाम रोड निकट अरविन्द डेयरी 01, रामपुर बाईपास रोड के पास 01, सौरभ होटल जल संस्थान के पास 01 का बारिकी से जायजा लिया।

एस0पी0सिटी0 ने सी.एफ.ओ. नैनीताल  गौराव किरार,, अग्निशमन अधिकारी  व फायरयूनिट को निर्देश दिये गये हैं कि जलसंस्थान से लगातार समन्वय करते रहें और आगामी त्योहारों के दौरान फायर हाईड्रेन्ट में पानी की उपलब्धता सुचारू रखें। अग्निशमन टीम को एक्टीव मोड में रखें। अग्निशमन उपकरणों एवं फायर टैण्डरों को भी दुरूस्त रखें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड