Connect with us

उत्तराखंड

*रोडवेज बसों में खाद्य पदार्थ लाने और ले जाने में लगी रोक, जारी हुआ आदेश*

देहरादून। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। इसके तहत अब दूसरे राज्यों से रोडवेज बसों में उत्तराखंड में खाद्य पदार्थ नहीं लाए जा सकेंगे। ऐसा करने पर चालक-परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

त्यौहारी सीजन में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं। मिलावट खोर खाद्य पदार्थों को एक से दूसरे राज्यों तक लाने ले जाने में रोडवेज बसों को सुगम साधन मानते हैं। ऐसे में अब त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम भी सख्त हो गया है। अब रोडवेज बसों में मावा, पेठा, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थ दूसरे राज्यों से उत्तराखंड लाने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर सख्त कार्रवाई होगी। इसे लेकर परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने आदेश जारी कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड