Connect with us

इवेंट

*बुराश महिला स्वयं सहायता समूह की नैनीताल डांसिंग स्टार डांस प्रतियोगिता पांच को, इस तरह करें पंजीकरण*

नैनीताल। बुराश महिला स्वयं सहायता समूह नैनीताल द्वारा 5 नवंबर 2023 को नैनीताल डांसिंग स्टार डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

समूह की अध्यक्ष कंचन जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता 3 वर्गों में आयोजित की जाएगी। जिसमें जूनियर वर्ग, सब जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग होगा। इसके साथ ग्रुप डांस भी आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता सुबह 10:30 बजे से कैंट प्राथमिक  विद्यालय नैनीताल में संपन्न होगी। अवसर पर मुख्य अतिथि हे रुप में क्षेत्र की विधायिका सरिता आर्या जी और कैंट के सी ओ रहेंगे। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार दिया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर अजय रावत, राजीव लोचन साह, कविता गंगोला, जीवन्ती भट्ट, प्रगति जैन रहेंगी। प्रतियोगिता को लेकर शहर में काफी उत्साह बच्चों में दिखाई दे रहा है। अभी तक विभिन्न वर्गों में 80 पंजीकरण हो चुके हैं ।इस प्रतियोगिता के आयोजन में जय जोशी, अजय कुमार, सुनील, ज्योति दुर्गापाल , रवि कुमार, दीपा पांडे, हिमांशु पांडे ,का विशेष योगदान रहा है । कार्यक्रम के बारे में किसी भी प्रकार कि जानकारी हेतु 971959095, मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट