Connect with us

Uncategorized

*जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने जीती विजेता ट्राफी*

नैनीताल  जिला खेल विभाग, जिला क्रीड़ा संघ व जिमखाना
क्लब के तत्वावधान में नैनीताल में खेली जा रही जिला स्तरीय अंडर 14 पुरुष वर्ग बास्केटबाल प्रतियोगिता का शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल को 31-29
अंकों से हराया। विजेता व उप विजेता टीमों को बतौर मुख्य अतिथि तथा
प्रतियोगिता के प्रायोजक नैनीताल मोटर्स के सीईओ भूपेश अग्रवाल ने
पुरुस्कृत किया। इसके साथ ही अग्रवाल की ओर से पुरुस्कार वितरण समारोह के
विशिष्ट अतिथियों डीएसए के महासचिव अनिल गढिया,उप सचिव भूपेंद्र सिंह
बिष्ट,उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्माण समेत   मनोज
साह भुवन बिष्ट समीर खान तथा आर एस रैना को सम्मानित किया गया।
बता दें  प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार सैनिक स्कूल
घोड़ाखाल के अरनव थापा एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्या लय के  रक्षन जलाल
को 1000 रुपया महिना एक वर्ष के लिए नैनीताल मोटर्स की तरफ से दिया गया।
फ ाइनल मुकाबले में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में भारतीय शहीद
सैनिक विद्यालय ने सेंट जोसफ कालेज को 33-14 अकों से हराया। निर्णायक
हरीश चौधरी, विनोद कनारी, हरीश जोशी जबकि स्कोरर राजीव गुप्ता,हेमंत राणा
तथा फ रदीन रहे।  संचालन नवीन पांडे ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized