Connect with us

उत्तराखंड

*अनियंत्रित बोलोरो वाहन खाई में गिरा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत*

देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां चकराता के मीनस के पास बोलोरो कैंपर खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर वाहन में फंसे शवों को निकाला है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को तहसीलदार चकराता ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सतेंद्र रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (एचपी 63 सी 5039) जिसमें 03 लोग सवार थे, जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतकों में राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, (वाहन चालक), सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष, श्याम सिंह पुत्र श्री भागमल, 48 वर्ष शामिल हैं। सभी मृतक सभी ग्राम टिकरी, तहसील नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी सतेंद्र सिंह, आरक्षी दिनेश चौहान, आरक्षी धजवीर चौहान,आरक्षी बारू चौहान आरक्षी महेंद्र चौहान, पेरामेडिक्स गौरीदत्त शर्मा, उपनल चालक भूपेंद्र सिंह मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड