Connect with us

उत्तराखंड

*दर्दनाक- तेज रफ्तार स्कूटी ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की गई जान*

हल्द्वानी। तेज रफ्तार स्कूटी ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिनका एसटीएच में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार हर्षिता गार्डन बिठौरिया में रहने वाला 18 वर्षीय शिवम पुत्र बनवारी लाल खेती-बाड़ी का काम करता था। बताया जाता है कि वह अपने पिता बनवारी के साथ बाजार आया था। वापस लौटते समय लालडांठ शांतिनगर के पास उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी से टकरा गई।

इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात शिवम की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों के बारे में जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड