Connect with us

Uncategorized

*शारदा संघ द्वारा आयोजित 53वीं आन दे स्पॉट चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर अव्वल* *अतिथियों ने किया पुरस्कार वितरण*

नैनीताल।नगर की प्रतिष्ठित संस्था शारदा संघ की ओर से रविवार को आयोजित की गयी 53वीं आन दे स्पॉट चिल्ड्रन पेंिटंग प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गो के विजेताओं को गुरुवार को शारदा संघ के सभागार मेंआयोजित एक समारोह में पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियनशिप सर्वाधिक 14 अंक अर्जित कर नगर के प्रतिष्ठित मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने हासिल की। मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के अध्यक्ष निखिल मोहन की अस्वस्थता के चलते उनके प्रतिनिधि के रुप में बैंक के वायर चैयरमैन संजय गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री व अंतरराष्ट्रीय छायाकार पद्मश्री अनूप साह ने विभिन्न वर्गो में विजेता रहे प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कृत किया।

प्रतियोगिता में 1102 बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर चंद्रशेखर

पंत संगीत विद्यालय शारदा संघ के बच्चों ने अतिथियों के समक्ष रंगारंग

सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

प्रतियोगिता के तहत टाईनी टाट वर्ग में सेंट जोंस स्कूल ने अग्रिम सिंह

रावत ने पहला, अर्कान पब्लिक स्कूल के वेद जोशी ने दूसरा तथा वृदावन

पब्लिक स्कूल के मनन जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया गया है। मिनी गुप

में द मदर्स हार्टस के भागर्वी बिष्ट ने पहला, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल

की रुकया ने दूसरा तथा होली एकेडमी ने जोया परवीन ने तीसरा स्थान पाया।

सब जूनियर ग्रुप में सेंट मेरी की नव्या कन्नौजिया ने पहला,रामा

माउंटसेरी की अलसिफ ा ने दूसरा तथा सेंट मेरी कान्वेंट की ही धैर्या जोशी

ने तीसरा, जूनियर वर्ग में एमएलएसबीवीएम की रोजम बे ने पहला, आल सेंट्स

की गिरिथी जैठी ने दूसरा व एमएलएसबीवीएम की मायरा खान ने तीसरा, मिडिल

वर्ग में सेंट मेरी कान्वेेंट की जसकीरत कौर ने पहला, एमएलसाहबीवीएम की

कामाक्षी साख्या ने दूसरा व दीपांशी बिष्ट ने तीसरा जबकि सीनियर वर्ग में

बिशप शा इंटर कालेज के इकरा सिराज ने पहलाए भारतीय शहीद सैनिक की नयना

सरकार ने दूसरा व एमएलएसबीवीएम की नैंसी रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियनशिप सर्वाधिक 14 अंक अर्जित कर

नगर के प्रतिष्ठित मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने हासिल की

प्रतियोगिता के तहत कालेज को स्वर्गीय राकेश पंत स्मृति ट्राफ ी के साथ ही 5

हजार रुपए का नकद पुरुस्कार उनके पिता की ओर से भगवत पंत की ओर से दिया

गया। प्रतियोगिता में 11 अंक लेकर सेंट मेरी कान्वेंट दूसरे जबकि

भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने 6.5 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान पाया है।

इसके अलावा सेंट जोंस कालेज ने 5.5 अंक लेकर चौथा स्थान पाया है जबकि द

मदर्स हार्ट स्कूल व बिशप शा इंटर कालेज ने 5.5 अंक, एकार्न पब्लिक

स्कूलए रामा माउंटेसरी तथा आल सेंट कालेज ने 3-3 तथा वृदावन पब्लिक स्कूल

ने 2 जबकि होली एकडेमी ने एक अंक हासिल किया।

इस मौके पर अतिथि पद्मश्री अनूप साह ने शारदा संघ के प्रयासों की सराहना

की। अतिथि संजय गुप्ता ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की। इससे

पूर्व प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व शारदा संघ के महासचिव प्रो.घनश्याम

लाल साह ने सभी का स्वागत किया। अंत में शारदा संघ के अध्यक्ष

प्रो.देेवेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी का आभार जताया। इस दौरान भवगत पंत,

शैलेंद्र साह, चंद्र लाल साह, बीना साह, दीपक साह, हेमंत साह,देवेंद्र

लाल साह,डा.मनोज बिष्ट, हर्षवर्धन भट्ट तथा राजेश साह आदि कई लोग मौजूद

थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized