Connect with us

Uncategorized

कुविवि नैनीताल में राष्ट्रीय संगोष्ठी 9 तथा 10 अक्टूबर को,केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट होंगे मुख्य अतिथि- प्रो. अतुल जोशी

नैनीताल।सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल
(सेनि)गुरुमीत सिंह की प्रेरणा से कुमाऊं विवि नैनीताल के वाणिज्य विभाग
के तत्वावधान में भारतीय हिमालय क्षेत्र में सतत् विकास एवं गृह प्रवास
पर्यटन विषयरू संभावनाऐं एवं चुनौतियॉं विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 9 तथा 10
अक्टूबर को होगी। राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कुमाऊं विवि के मालवीय
मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर में होगा।
राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक एवं वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष एवं
विभागाध्यक्ष प्रो0 अतुल जोशी ने बताया कि केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा
राज्य मंत्री तथा सांसद अजय भट्ट मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 दीवान सिंह रावत द्वारा की
जाएगी। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता हिमगिरी जी विश्वविद्यालय के पूर्व
कुलपति तथा सेन्टर फॉर माउन्टेन एंड हॉस्पिटलिटी स्टडी चौरास हेमवती नंदन
बहुगुणा गढ़वाल के आचार्य  प्रो0 एस0सी0 बागड़ी होगो। प्रो0 जोशी ने
बताया कि आज जिस प्रकार दुनिया भर के लोगों में पर्यटन के परम्परागत
गंतब्यों के स्थान पर भारतीय हिमालय क्षेत्र के पर्यटकीय उत्पादों यथा
संास्कृतिक विरासत तथा खान-पान, परिधान, त्यौहार तथा परम्परागत कृषि,
बागवानी, दस्तकारी तथा त्योहार व स्थानीय लोक एवं संगीत को जानने और
समझने की लालसा विकसित हो रही है तथा पर्यटकों का रूझान शहरों के बजाय
गॉंवों की ओर बढ़ रहा है उसमें गृह.प्रवास पर्यटन का नया आयाम उन्हें कम
लागत में गुणवत्ता पूर्ण आतिथ्य प्रदान कराने में अत्यंत लोकप्रिय माध्यम
बनता जा रहा है।
प्रो0 जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र का मुख्य
आकर्षण कुमाऊॅं तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में
उत्तराखंड में स्वामी विवेकानंद परिपथ पर निर्मित डॉक्यूमैंट्री का
प्रदर्शन तथा संगोष्ठी के विषय पर 45 विद्वानों तथा प्राध्यापकों एवं शोध
पत्रों द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों एवं आलेखों से युक्त संपादित पुस्तक
का विमोचन होगा। संगोष्ठी  में देश के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान तथा
शिक्षक तथा शोध छात्रों सहित गृहप्रवास पर्यटन का संचालन करने वाले
विभिन्न प्रस्तोताओं की भागीदारी गृह प्रवास पर्यटन की संभावनाओं एवं
चुनौतियों के व्यावहारिक पक्ष को सुदृढ करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized